4 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देने जा रहा है. कंपनी आगामी 26 नवंबर को अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी.
कंपनी ने आज अपनी इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के नाम का खुलासा किया है. इन्हें BE 6e और XEV 9E नाम दिया गया है.
कंपनी अपने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी 26 नवंबर, 2024 को चेन्नई में एक ग्लोबल इवेंट के दौरान पेश करेगी.
महिंद्रा के अनुसार, BE 6e और XEV 9e अपने-अपने सब-ब्रांड के अंतर्गत फ्लैगशिप मॉडल होंगे. इन्हें अपना खुद का ‘इनफिनिटी’ लोगो भी दिया गया है.
BE 6e को BE (बॉर्न इलेक्ट्रिक) प्रिंसिपल्स को ध्यान में रखते हुए स्क्रैच से बनाया गया है. जबकि XEV 9e मौजूदा XUV700 का ही इलेक्ट्रिक कूपे वर्जन होगा.
महिंद्रा ने एक साथ दो निशाने साधे हैं. बाजार में इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा की Nexon EV और कूपे स्टाइल Curvv EV से होगा.
कंपनी ने इन दोनों SUV का टीजर बिना किसी केमोफ्लेज के जारी किया है. इससे इनके डिजाइन एलिमेंट्स, वाइल्ड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स आदि का खुलासा हुआ है.
महिंद्रा BE 6e की लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और इसमें एक वाइल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है.
इसमें ट्विन-डिस्प्ले के साथ कॉकपिट जैसा स्प्लिट डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. इसे 60 kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है.
इसके अलावा इसमें क्रमशः 2WD और 4WD सेटअप के लिए सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर ड्राइवट्रेन कॉन्फ़िगरेशन की भी सुविधा दी जा सकती है.
दूसरी ओर, XEV 9e साइज में बड़ी होगी. उम्मीद है कि इसकी लंबाई लगभग 5 मीटर हो सकती है. इसमें स्टाइलिश कूपे डिज़ाइन होगा.
अंदर की तरफ़, ट्रिपल डैशबोर्ड लेआउट देखा जा सकता है जिसमें XUV700 से लिए गए कई एलिमेंट मिलेंगे. इसे 80 kWh तक की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है.