फाइटर जेट जैसा केबिन... खुद पार्क होगी कार! Mahindra BE 6e के धांसू फीचर्स

28 November 2024

BY: Ashwin Satyadev

महिंद्रा ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Mahindra BE 6e को लॉन्च कर दिया है.

नई BE 6e एसयूवी को कंपनी ने 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. फिलहाल इसके बेस वेरिएंट की कीमतों का ही खुलासा किया गया है.

महिंद्रा ने BE 6e को डेजर्ट मिस्ट, एवरेस्ट व्हाइट सैटिन, टैंगो रेड और फायर स्टॉर्म ऑरेंज सहित कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है.

इस नई एसयूवी को कंपनी ने बेहद ही फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है. देखें लिस्ट

इसकी स्टाइलिंग बेहद शार्प है और किनारों पर मोटी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है. इसके अलावा व्हील आर्च बाहरी हिस्से के लिए एक अच्छा डुअल-टोन फ़िनिश देते हैं.

डिजाइन:

इसमें इल्युमिनेटेड लोगो के साथ नया C-शेप एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दिया गया है. दो हिस्सों में बंटा हुआ स्प्लिट स्पॉयर, रैपराउंड LED टेल-लाइट्स इसे और ख़ास बनाते हैं.

डिजाइन:

इंटीरियर डिज़ाइन भी एक्सटीरियर की तरह ही काफी इंप्रेसिव है. ड्राइवर के चारों ओर हेलो-जैसा ट्रिम है, जो इंटीरियर को एयरक्रॉफ्ट कॉकपिट जैसा एहसास देता है.

एयरक्रॉफ्ट जैसा केबिन:

इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेंमेंट के लिए इसमें 12.3 इंच का डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन दिया गया है. जो 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप के साथ MAIA नामक एक नए सॉफ़्टवेयर से ऑपरेट होता है.

इंफोटेंमेंट:

एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल दिया गया है जिसमें एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड सिलेक्टर, ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर है.

एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर:

टॉप वेरिएंट में छत पर एक और एयरक्राफ्ट-स्टाइल कंट्रोल पैनल दिया गया है जिसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल हैं. यह सबसे अधिक फीचर-लोडेड मॉडल में से एक है. 

रूफ पर कंट्रोल पैनल:

इसमें मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, वायरलेस फोन चार्जिंग, हाई-एंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) इंटरफ़ेस मिलता है. 

AI इंटरफ़ेस:

BE 6e की ख़ास बात यह है कि इसमें लगभग 3 किलोमीटर लंबी वायरिंग हार्नेस का उपयोग किया गया है. इसके अलावा, इसमें 2,000 से अधिक सर्किट और 36 ECU हैं. 

2,000 से अधिक सर्किट:

इस एसयूवी में डॉल्बी एटमॉस 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है. जो आपके सफर को मनोरंजक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

16-स्पीकर:

इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलती है. कंपनी इसे स्नैपड्रैगन कॉकपिट नाम दे रही है.

स्नैपड्रैगन कॉकपिट:

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑटो पार्क मोड भी दिया गया है. जिससे कार रोड कंडिशन को ध्यान में रखते हुए एक बटन दबाने मात्र से खुद ही पार्क हो जाएगी.

खुद पार्क होगी कार:

BE 6e को दो तरह की ट्यूनिंग में पेश किया गया है. 59kWh वेरिएंट 228hp की पावर जेनरेट करता है. जबकि 79kWh वेरिएंट 281hp की पावर जेनरेट करता है.

पावरट्रेन:

महिंद्रा BE 6e को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है. एक 59kWh यूनिट और दूसरा 79kWh यूनिट है.

दो बैटरी पैक:

लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी से लैस इस एसयूवी को महिंद्रा के स्केलेबल और मॉड्यूलर बोर्न-ईवी INGLO प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है.

INGLO प्लेटफ़ॉर्म:

ये एसयूवी महज 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं. जिसमें रेंज, एवरीडे और रेस मोड शामिल हैं. 

पिक-अप, ड्राइविंग मोड्स:

इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज देता है जबकि छोटा बैटरी पैक 550 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

ड्राइविंग रेंज:

कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी को 175kW के डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में ही 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

20 मिनट में चार्ज: