8 December 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'Mahindra BE 6e' को लॉन्च किया था.
18.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी ने अपने खास लुक और डिज़ाइन के अलावा एयरक्रॉफ्ट स्टाइल केबिन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी.
लेकिन कार के नाम को लेकर IndiGO एयरलाइन ने आपत्ती जताई. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि कार के नाम में '6E' का इस्तेमाल किया गया है.
जिसके बाद इंडिगो ने BE 6e में '6E' ब्रांडिंग के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लिमिटेड (MEAL) के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया.
मामला कोर्ट में जाने के बाद महिंद्रा ने फिलहाल अपने कार का नाम बदल दिया है और एसयूवी के नाम से 'E' को हटा दिया है. अब इस एसयूवी का नाम 'BE 6' होगा.
महिंद्रा का कहना है कि BE 6e ट्रेडमार्क पहले ही क्लास 12 सेक्शन के तहत रजिस्टर्ड हो चुका है, जो उस सेक्शन से अलग है, जहां IndiGO ने '6e' नाम रजिस्टर्ड किया है.
इसके अलावा, महिंद्रा ने यह भी कहा कि ट्रेडमार्क "BE 6e" के लिए है, न कि स्टैंडअलोन "6E" के लिए.
महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी ब्रांडिंग में भ्रम की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि यह एयरलाइन सेवा के बजाय इलेक्ट्रिक वाहन के लिए इस्तेमाल की जाती है.
बता दें कि, इंडिगो ने साल 2015 में अपने नए "6E" ब्रांड को शुरू किया था. जिसके तहत कंपनी की हवाई सेवाएं चलाई जाती हैं. समय के साथ ये नाम कंपनी के लिए एक पहचान बन चुका है.
एयरलाइन के पास विज्ञापन, परिवहन और यात्री सेवाओं सहित कई कैटेगरी में इस "6E" ब्रांडनेम ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है.
अब चूकिं महिंद्रा द्वारा भी '6e' का इस्तेमाल अपने इलेक्ट्रिक कार में किया जा रहा है तो इस बात से एयरलाइन कंपनी को एतराज है.
महिंद्रा की एसयूवी की बात करें तो इसका बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 682 किमी की रेंज देता है जबकि छोटा बैटरी पैक 550 किमी की रेंज देने में सक्षम है.