3 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए सितंबर बेहतर रहा. इस दौरान बाजार में कई नए मॉडलों ने दस्तक दी. जिनको लेकर इस त्योहारी सीजन में कार कंपनियों को बड़ी उम्मीदे हैं.
वहीं कुछ कार निर्माताओं ने सेल्स चार्ट में बड़ा फेरबदल करते हुए जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. प्रमुख SUV वाहन निर्माता महिंद्रा ने बिक्री में Tata Motors को ओवरटेक कर दिया है.
इसके अलावा महिंद्रा की रफ्तार ने हुंडई की भी चिंता बढ़ा दी है. तो आइये देखें सितंबर में किस कंपनी ने कितनी कारें बेची-
जापानी कंपनी टोयोटा पांचवे पोजिशन पर है. कंपनी ने सितंबर में कुल 23,802 वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 22,168 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.
लंबे समय तक थर्ड पोजिशन पर रहने वाली टाटा मोटर्स चौथे पायदान पर आ गई है. सितंबर में कंपनी ने कुल 41,065 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की. जो पिछले साल के 44,850 के मुकाबले 8% कम है.
महिंद्रा ने तगड़ी छलांग लगाते हुए टाटा को ओवरटेक किया है. महिंद्रा ने सितंबर में 51,062 यूनिट्स वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल के सितंबर के 41,267 यूनिट़्स के मुकाबले 23% ज्यादा है.
सितंबर में महिंद्रा और हुंडई के बीच केवल 39 यूनिट का अंतर देखने को मिला. कंपनी ने सितंबर में कुल 51,101 कारें बेची हैं. जो पिछले साल में बेचे गए 54,241 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है.
मारुति सुजुकी नंबर वन बनी है. कंपनी ने सितंबर में कुल 1,44,962 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल में बेचे गए 1,50,812 यूनिट्स के मुकाबले 3% कम है.