23 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
Mahindra Bolero Neo कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में काफी मशहूर है. बोलेरो कंपनी के लिए एक ऐसा ब्रांड है जिसकी डिमांड शहर से लेकर गांव तक हर जगह है.
बेहतर सीटिंग कैपिसिटी, पावरफुल इंजन और अपनी उपयोगिता के चलते BOLERO को काफी लोग पसंद करते हैं. हाल ही में कंपनी ने नई Bolero NEO को लॉन्च किया था.
अब ग्लोबल NCAP एजेंसी ने इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया है और इसकी एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इस एसयूवी को महज एक यानी सिंगल स्टार रेटिंग मिली है.
Global NCAP के अनुसार, नए प्रोट्रोकॉल के अन्तर्गत Bolero Neo ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है. एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इसे बेहद खराब रेटिंग मिली है.
Bolero Neo ने इस क्रैश टेस्ट के दौरान कुल 34 प्वाइंट्स में से केवल 20.26 प्वाइंट्स ही हासिल किए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है की SUV का स्ट्रक्चर स्टैबल नहीं है.
इसके अलावा, इसमें ड्राइवर के चेस्ट और पैरों को पर्याप्त सेफ्टी नहीं मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन में भी अंतर दिखा है.
बता दें कि, Bolero Neo सभी यात्रियों के लिए न तो कर्टेन एयरबैग और न ही सीटबेल्ट रिमाइंडर प्रदान करता है.
जहां तक बच्चों की सुरक्षा की बात है, बोलेरो नियो ने अधिकतम 49 अंकों में से 12.71 अंक हासिल किए हैं.
सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और एयरबैग स्विच की कमी ने SUV की सेफ्टी को कमजोर किया है. इसके अलावा केवल एक चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) दिया गया है.
इसके अलावा बोलेरो नियो के थर्ड-रो यानी कि तीसरी पंक्ति में साइड-फेसिंग सीट्स दिए जाते हैं. GNCAP में खराब रेटिंग के लिए ये सीटिंग अरेंजमेंट्स भी जिम्मेदार हैं.
Bolero Neo साल 2016 से बिक्री के लिए उपलब्ध है और ये कुल चार वेरिएंट्स में आती है. इस एसयूवी की कीमत 9.90 लाख रुपये से लेकर 12.15 लाख रुपये के बीच है.