खरीदनी है 9 सीटों वाली BOLERO! ये 6 ख़ास बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए

18 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में Bolero Nero Plus के तौर पर नई 9 सीटर एसयूवी को बाजार में उतारा है. दमदार इंजन और बेहतरीन स्पेस के साथ आने वाली ये SUV  कई मायनों में बेहद ख़ास है. 

यदि आप भी नई Bolero Neo Plus को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर हम 6 ऐसी ख़ास बातें बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए. आगे देखें स्लाइड-

लुक और डिज़ाइन में मामले में ये एसयूवी बिल्कुल पहले की ही तरह बोलेरो नियो जैसी ही है. इसे कंपनी ने बोल्ड और मसक्यूलर लुक दिया है जो रोड प्रेजेंस को बेहतर बनाता है.

1- डिजाइन

कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स (P4 और P10) में लॉन्च किया है. जिनकी कीमत क्रमश: 11.39 लाख रुपये और 12.49 लाख रुपये है. रेगुलर बोलेरो नियो के मुकाबले ये SUV तकरीबन 1.40 लाख रुपये महंगी है.

2- वेरिएंट्स और कीमत

इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. ये इंजन 118 Bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

3- इंजन

इस एसयूवी को कंपनी ने कुल 9 सीटों के साथ (2+3+4) सीटिंग ले-आउट में पेश किया है. यानी कि आगे 2 लोग, सेकंड रो में 3 और पीछे की तरफ 4 लोग बैठ सकते हैं.

4- सीटिंग अरेंजमेंट्स

कंपनी ने इसमें इटैलियन इंटीरियर के साथ ही हाई-क्वॉलिटी फैब्रिक और 22.8 सेमी का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है. ये सिस्टम ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.

5- फीचर्स

सेफ्टी के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटोमेटिक डोर लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट्स दिए गए हैं. 

6- सेफ्टी