16 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी बोलेरो के नए 9-सीटर मॉडल Bolero Neo+ को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी ज्यादा स्पेसियस है और इसमें बेहतर कम्फर्ट के साथ ही एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.
Bolero NEO+ को बड़ी फैमिली के लिए प्राइवेट व्हीकल के अलावा कमर्शियली भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है.
Bolero NEO+ के एंट्री लेवल वेरिएंट (P4) की कीमत 11.39 लाख रुपये और प्रीमियम (P10) वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये तय की गई है.
इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
रियर व्हील ड्राइव (RWD) फंक्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी में माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जो कि इसके माइलेज को बेहतर करने में मदद करेगा.
इस एसयूवी को कंपनी ने कुल 9 सीटों के साथ (2+3+4) सीटिंग ले-आउट में पेश किया है. यानी कि आगे 2 लोग, सेकंड रो में 3 और पीछे की तरफ 4 लोग बैठ सकते हैं.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये रेगुलर Bolero Neo के ही जैसी ही है. केवल कंपनी ने इसमें नए सीटिंग पैटर्न को शामिल किया है. ताकि ज्यादा पैसेंजर बैठ सकें.
इसमें स्पेशियस केबिन के साथ इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), आगे-पीछे पावर विंडो और पर्याप्त बूट स्पेस मिलता है.
कंपनी ने इसमें इटैलियन इंटीरियर के साथ ही हाई-क्वॉलिटी फैब्रिक और 22.8 सेमी का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है. ये सिस्टम ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटोमेटिक डोर लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट्स दिए गए हैं.