25 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
Mahindra ने साल 2018 में नई 7-सीटर कार Marazzo को लॉन्च किया था. बाजार में इस कार को Ertiga और Innova के कॉम्पटीटर के तौर पर देखा जा रहा था.
बीते दिनों कंपनी ने इस कार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया था. जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है.
लेकिन महिंद्रा ने सबको सरप्राइज करते हुए इस कार को एक बार फिर से अपने ऑफिशयिल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. यानी ये कार बिल्कुल नए अवतार में फिर से बिक्री के लिए तैयार है.
दिलचस्प ये है कि, कंपनी ने Marazzo के इस सेकंड इनिंग को नई प्राइसिंग के साथ पेश किया है और ये कार पहले से और भी ज्यादा महंगी हो गई है.
इस कार को कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है. वेबसाइट पर दर्ज प्राइस के अनुसार नई Mahindra Marazzo की शुरुआती कीमत 14.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
यानी ये कार पहले से तकरीबन 20,000 रुपये और महंगी हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये है.
अब ज्यादातर लोगों के जेहन में ये सवाल है कि खराब बिक्री के बावजूद कंपनी ने Marazzo को उंची कीमत के साथ बाजार में फिर से क्यों लॉन्च किया है.
बता दें कि, पिछले 6 महीनों में इस कार के बमुश्किल 182 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यही वजह थी कि जब इसे वेबसाइट से हटाया गया तो कयास लगाए गए कि इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है.
इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है जो 121 bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसमें 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सराउंड कूल टेक्नोलॉजी, कॉर्नरिंग लैंप के साथ फॉग लैंप, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि शिड्यूल्ड मेंटनेंस के हिसाब से इसकी सर्विसिंग कॉस्ट 58 पैसे/किमी है. कंपनी इस कार पर 3 साल या 1 लाख किमी (जो भी पहले आए) की वारंटी दे रही है.