Mahindra ने की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री! बेची अब तक की सबसे ज्यादा गाड़ियां 

1 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

हर बार की तरह अक्टूबर इस बार भी ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों के लिए बेहतर साबित होने वाला है. नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौकों पर लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदारी की है.

आज से नए महीने की शुरुआत के साथ ही कार कंपनियों के सेल्स रिपोर्ट सामने आने शुरू हो गए हैं. प्रमुख एसयूवी कंपनी महिंद्रा के लिए बीता अक्टूबर धमाकेदार रहा है.

अक्टूबर-24 में कंपनी ने अपने ही सारे रिकॉर्डों को तोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा वाहन बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने इस महीने 54,504 यूनिट्स कारें बेची हैं.

वाहनों की ताबड़तोड़ बिक्री के साथ महिंद्रा ने पिछले साल के अक्टूबर की तुलना में सालाना बिक्री में 25% की ग्रोथ दर्ज की है. 

इसके अलावा कंपनी की कुल बिक्री (कमर्शियल वाहन और एक्सपोर्ट शामिल) भी सबसे ज्यादा रही है. कुल बिक्री में 20% का इजाफा देखा गया है.

इस महीने कंपनी ने कुल 96,648 यूनिट्स वाहन बेचे हैं. घरेलू बाजार में महिंद्रा ने कुल 28,812 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है. 

दशहरा के मौके से कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च Thar Roxx की भी डिलीवरी शुरू कर दी है. जिसने बुकिंग शुरू होते ही महज 1 घंटे में 1.76 यूनिट्स की बुकिंग आंकड़ा पार किया था.

कुल मिलाकर ये फेस्टिव सीजन महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए शानदार रहा है. आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस करेगी, जिससे EV पोर्टफोलियो का बढ़ाया जा सके.