कंपनी ने बेच दी 10 लाख गाड़ियां! धांसू फीचर्स के साथ आ रही है नई SCORPIO

2 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट की लोकप्रियता इंडियन मार्केट में लगातार बढ़ रही है. इस सेग्मेंट में Mahindra Scorpio एक बड़ा नाम है. 

तकरीबन 22 साल पहले यानी जून 2002 में महिंद्रा ने पहली बार Scorpio को बतौर मिड-साइज एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. तब से इस एसयूवी की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है.

साल 2006-2009 तक इसके फर्स्ट फेसलिफ्ट मॉडल की बिक्री हुई. वहीं 2009-2014 तक इसके सेकंड फेसलिफ्ट ने फर्राटा भरा. साल 2014-2022 तक इसके थर्ड फेसलिफ्ट ने बाजार में धूम मचाई.

2022 में कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लॉसिक और स्कॉर्पियो-एन को बतौर नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बाजार में उतारा. जिसके बाद 12 महीनों में ही कंपनी ने वित्तीय वर्ष-24 में इसके 4,59,877 यूनिट्स की बिक्री कर ली. 

Scorpio N के लॉन्च के बाद फरवरी 2024 तक आते-आते कंपनी ने स्कॉर्पियो के दोनों नए मॉडलों के 1 लाख यूनिट्स और फरवरी-जून तक इसके 27,000 यूनिट्स बेचे गएं.

बता दें कि, 27 जून 2023 को कंपनी ने पुणे के चाकन स्थित अपने प्लांट से स्कॉर्पियो के 9 लाखवीं यूनिट को रोलआउट किया था. वहीं जुलाई-23 से लेकर मई-24 तक इसके 1,42,403 यूनिट्स बेचे गए हैं.

इस तरह पिछले 22 सालों में जब से स्कॉर्पियो को पहली बार लॉन्च किया गया अब तक इसके तकरीबन 10,00,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.

Scorpio N ने बुकिंग के समय से ही तहलका मचा दिया था. 1 जुलाई 2022 को जब इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू हुई तो महज 30 मिनट के भीतर ही इसके 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी.

ये स्कॉर्पियो नेमप्लेट की लोकप्रियता का ही दम था, कंपनी ने हर मिनट तकरीबन 3,333 यूनिट्स स्कॉर्पियो की बुकिंग दर्ज की थी. अब कंपनी इसे एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही Scorpio-N में ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM), कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दे सकती है. 

हाल ही में एसयूवी को इन अपडेटेड फीचर्स के साथ स्पॉट किया गया है. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं. इन फीचर्स को मिड-ट्रिम में शामिल किया जा सकता है. 

बता दें कि, स्कॉर्पियो क्लॉसिक की शुरुआती कीमत 13.62 लाख रुपये और स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.