दिवाली पर Mahindra का धमाका! लॉन्च की Scorpio Boss, मिलते हैं कमाल फीचर्स

18 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई एसयूवी Scorpio Boss एडिशन को लॉन्च किया है.

ये नई एसयूवी Scorpio Classic मॉडल पर बेस्ड है. इसमें कंपनी ने कुछ नए फीचर्स और एक्सेसरीज को शामिल किया है जो इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं.

त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस स्पेशल एडिशन को डीलर-लेवल का अपग्रेड मिलता है. हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है.

फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग सहित बाहर की तरफ क्रोम एम्बेलिशमेंट को डार्क किया गया है, जबकि बोनट स्कूप, रियर क्वार्टर ग्लास, हेडलैंप और टेल-लैंप को भी डार्क क्रोम से सजाया गया है

Scorpio Boss स्पेशल एडिशन में रेन वाइज़र, फ्रंट स्किड प्लेट, ब्लैक पाउडर कोटिंग वाला रियर गार्ड और रियर-व्यू कैमरा भी जोड़ा गया है. विंग मिरर कैप में फॉक्स कार्बन-फाइबर फिनिश भी मिलता है.

इस एसयूवी के केबिन में ब्लैक कलर की सीट अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ एक कम्फर्ट किट भी शामिल है, जिसमें कुशन और नेक पिलो (गर्दन के लिए तकिया) दिया जा रहा है.

Scorpio Classic के इस नए बॉस एडिशन के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. 

ये इंजन 132hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.