3 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने मशहूर एसयूवी Mahindra Scorpio-N को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.
कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन लाइनअप के टॉप 3 वेरिएंट्स Z8 सेलेक्ट, Z8 और Z8 एल में इन फीचर्स को शामिल किया है. जो इस एसयूवी को पहले से और भी बेहतर बनाते हैं.
हाल ही में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के नए Z8 सेलेक्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने जेड8 सेलेक्ट और जेड8 वेरिएंट में वायरलेस चार्जर और हाई ग्लॉस फीनिश के साथ नया सेंटर कंसोल शामिल किया है.
इसके अलावा जेड8 एस वेरिएंट में कंपनी ने वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM), कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस चार्जिंग पैड और सेंटर कंसोल पर हाई ग्लॉस फीनिशिंग दिया है.
अब तक केवल जेड8 सेलेक्ट वेरिएंट में मिलने वाला मिड-नाइट ब्लैक कलर पेंट स्कीम पूरे 'Z8' ट्रिम में दिया जा रहा है.
ख़ास बात ये है कि कंपनी ने नए फीचर्स को जोड़ने के बावजूद भी एसयूवी की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है.
Z8 Select वेरिएंट की कीमत 17.10 लाख रुपये, Z8 वेरिएंट की कीमत 18.74 लाख रुपये और Z8 L वेरिएंट की कीमत 20.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Mahindra Scorpio-N पहले की ही तरह 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है. इन इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
इस एसयूवी में मिलने वाला वेंटिलेटेड फ्रंट सीट भीषण उमस भरी गर्मी में भी ठंडा रहेगा और आपको कम्फर्टेबल राइड प्रदान करेगा.