21 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पैसेंजर व्हीकल्स के अलावा कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में पिक-अप मॉडलों के लिए भी ख़ासी मशूहर है.
ग्लोबल मार्केट में पिक-अप सेग्मेंट निजी वाहन के तौर पर भी इस्तेमाल किए जाने के लिए खूब चलन में हैं और ओवरसीज में महिंद्रा कुछ पिक-अप मॉडलों को पेश कर चुकी है.
अब कंपनी ने 'Scorpio X' के नाम से एक नया ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है, बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नेमप्लेट का इस्तेमाल स्कॉर्पियो बेस्ड पिक-अप के लिए करेगी.
इसके अलावा कंपनी ने Scorpio K, L, M और Z के नाम से भी ट्रेडमार्क फाइल किया था, लेकिन फिलहाल केवल 'Scorpio X' को ही फाइनल किया गया है.
बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने Scorpio N बेस्ड पिक-अप मॉडल कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित भी किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो पिक-अप साल 2025 तक बाजार में उतारी जा सकती है, कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश करेगी. इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो पिक-अप मॉडल का फ्रंट काफी हद तक रेगुलर स्कॉर्पियो-एन से मिलता जुलता है. लेकिन इसे नेक्स्ट जेन लैडर फ्रेम पर तैयार किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि, ये गाड़ी और भी ज्यादा रग्ड और स्टायलिश होगी. इसके अलावा इसमें ऑफरोडिंग कैपेबिलिटीज भी मौजूदा स्कॉर्पियो के मुकाबले कहीं बेहतर होगी.
Scorpio X में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें लेवल-2 ADAS, बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, 5G कनेक्टिविटी, मल्टीपल एयरबैग और ट्रेलर स्वे मिटिगेशन शामिल है.
इसमें कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 200 hp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा.