फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस महिंद्रा थार को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है.
हाल ही में कंपनी ने Thar के किफायती वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के तौर पर पेश किया था.
अब ख़बर कि कंपनी इसके फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम से लैस सस्ते वेरिएंट को बाजार में ला सकती है.
Mahindra Thar इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जो कि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं.
कंपनी एक और नए एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश कर सकती है जो कि मौजूदा AX(O) से नीचे पोजिशन करेगी और इससे किफायती होगी.
नए किफायती वेरिएंट का नाम AX AC हो सकता है. इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है.
जाहिर है कि किफायती वेरिएंट में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. ये बदलाव किस तरह के होंगे, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.