6 March 2023 By: Aajtak.in

Thar लवर्स को बड़ा झटका! कंपनी ने उठाया ये बड़ा कदम 

Heading 3

Mahindra Thar RWD

देश कर प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती Mahindra Thar के किफायती रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को लॉन्च किया था. 

इस टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट के बाजार में आते ही महिंद्रा थार के दीवाने खुशी से झूम उठे थे. लेकिन अब  सोर्स के हवाले से बताया जा रहा है कि, कंपनी ने इस SUV की कीमत में इजाफा हो गया है. 

हाल ही में पेश किए गए Mahindra Thar 1.5 डीजल 4X2 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी हुई है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरह से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, 

डीलर सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि, थार AX(O) 1.5-लीटर डीजल मैनुअल और LX 2.0-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.

महिंद्रा ने केवल डीजल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन और हार्ड टॉप से लैस महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी एसयूवी के एलएक्स ट्रिम लेवल की कीमत में बढ़ोतरी की है, जबकि बाकी वेरिएंट की कीमत पहले जैसी ही है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा थार LX RWD के डीजल वेरिएंट की कीमत अब 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है, नतीजतन, 4WD वैरिएंट की कीमत का अंतर घटकर केवल 2.67 लाख रह गया है.

 महिंद्रा ने भारत में महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी के लिए डिलीवरी शुरू कर दी है, इस लाइफस्टाइल एसयूवी वेटिंग पीरियड अभी भी 18 महीने तक बना हुआ है. कार की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए. 

Click Here