27 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा की प्रमुख ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के नए पांच दरवाजों (5-Door) वेरिएंट का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है.
लेकिन ऐसा मामूल पड़ता है कि, ये इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि थार 5 डोर के लॉन्च को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ, राजेश जेजुरिकर ने पुष्टि की है कि थार 5-डोर इस साल के मध्य में किसी समय लॉन्च हो सकती है.
कंपनी ने आज सोशल मीडिया पर एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 'रेगिस्तार में कुछ पक रहा है', उम्मीद की जा रही है कि ये नई THAR 5 Door हो सकती है.
इस टीजर को महिंद्रा थार के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके बाद फैंस के बीच कौतुहल बढ़ गया है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि, ये नई थार 5-डोर ही होगी.
हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस साल के मध्य तक ये शानदार ऑफरोडिंग SUV बड़े साइज में ग्राहकों के बीच होगी.
कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि, महिंद्रा ने अपने नई Thar 5 Door के लिए कुछ ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाए हैं.
जिनमें से 'Thar Armada' को फाइनल किया गया था, उम्मीद है कि कंपनी थार के इस नए अवतार के लिए इसी नाम का इस्तेमाल करे.
नई महिंद्रा थार 5-डोर में न केवल साइज में बड़ी होगी बल्कि केबिन के भीतर भी बेहतर स्पेस मिलने की उम्मीद है.
इसके अलावा इस SUV में सनरूफ, बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक, डुअल-जोन AC, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रिवर्स पार्किंग कैमरा सहित कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं.