फैंस हो जाएं तैयार, आने ही वाली है 5 डोर  महिंद्रा थार!

Thar 5-door

26 June 2023

By: Aajtak.in

Mahindra Thar के फाइव डोर वर्जन का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी ख़बर है.

कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने इस ऑफरोडिंग एसयूवी के 5-डोर वर्जन को पेश करने की तैयारी में है.

हालांकि, भारत में Mahindra Thar 5-Door की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. 

देश भर में महिंद्रा थार के फैंस के बीच एक ऐसा वर्ग भी है जो कि इसके 5-डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है.

बीते दिनों जब Maruti Jimny के 5-डोर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया था.

उसी वक्त महिंद्रा की तरफ से एक बयान आया कि, कंपनी Thar 5-Door को 2024 तक बिक्री के लिए पेश करेगी.