28 March 2024
By: Aaj Tak Auto
बात जब भी ऑफरोडिंग या लाइफस्टाइल एसयूवी की होती है तो Mahindra Thar का नाम सबसे उपर आता है. देश में इस जबरदस्त एसयूवी के चाहने वालों की तादात काफी बड़ी है.
जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी अब तक ये SUV ज्यादातर संभावित ग्राहकों की पहुंच से दूर रही है और इसकी एक मात्र वजह इसका थ्री-डोर होना है.
जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बावजूद भी अब तक ये SUV ज्यादातर संभावित ग्राहकों की पहुंच से दूर रही है और इसकी एक मात्र वजह इसका थ्री-डोर होना है.
बता दें कि, 15 अगस्त हमेशा से ही महिंद्रा के लिए बेहद ख़ास रहा है. कंपनी अपने कई मॉडलों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश कर चुकी है.
बताया जा रहा है कि, कंपनी इस बार 15 अगस्त को अपनी पांच दरवाजों वाली Mahindra Thar से पर्दा उठाएगी और इसके कुछ हफ्तों बाद कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
कई बार अलग-अलग मौकों पर थार फाइव-डोर को स्पॉट किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि, नई थार को Thar Armada के नाम से बाजार में उतारा जाए.
हाल ही में कंपनी ने कुछ नामों का ट्रेडमार्क फाइल किया था, जिसमें आर्मडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रॉक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं.
स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि, नई थार 5-डोर साइज में मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी और इसके पिछले दरवाजे के हैंडल को C-पिलर पर दिया जा रहा है.
इसके अलावा नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल, नए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, नए अलॉय व्हील सहित इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
THAR के इस नए अवतार को कंपनी मौजूदा 2.0-लीटर mStallion इंजन और 2.2 लीटर mHawk इंजन के साथ ही बाजार में उतारेगी.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, नई Thar 5-Door की कीमत क्या तय की जाती है. मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये है.