वीडियो में देखें Mahindra THAR 5-डोर

BY: Aaj Tak Auto

मस्क्युलर लुक... जबरदस्त अंदाज!

Mahindra Thar के नए 5-डोर वर्जन का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इस साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर अपने इस SUV को पेश करने की तैयारी में है.

हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें इस एसयूवी के लुक और डिज़ाइन को करीब से देखा जा सकता है. हालांकि इंटरनेट पर इसकी रेंडर की हुई तस्वीरें काफी दिनों से वायरल हो रही हैं. 

इंस्टाग्राम पर थार लवर नाम के एक अकाउंट पर इसके टेस्टिंग का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें Thar 5-डोर को सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. 

कंपनी आगामी 15 अगस्त को इस एसयूवी को एक ग्लोबल इवेंट के दौरान साउथ अफ्रीका में पेश करेगी, पिछली बार ये इवेंट यूके में आयोजित किया गया था.

भारत के अलावा साउथ अफ्रीका भी महिंद्रा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बाजार है. कंपनी साउथ अफ्रीका के मार्केट में साल 1996 से वाहनों की बिक्री कर रही है

हालांकि भारत में Mahindra Thar 5-Door की बिक्री के लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि इसे अगले साल यहां के बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. 

इसमें 5 दरवाजे दिए जाएंगे जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले SUV में एंट्री और एक्जिट को और भी सुगम बनाएंगे. साथ ही ये साइज में ज्यादा बड़ी होगी, जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलेगा.

इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. इसी इंजन का इस्तेमाल मौजूदा मॉडल में भी किया जाएगा.

कंपनी इस एसयूवी में बेहतर और एडवांस फीचर्स को भी शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी. जैसा कि सनरूफ अब कन्फर्म हो गया है तो इसमें बेहतर फीचर्स की उम्मीद की जा रही है.

बतौर ऑफरोडिंग लाइफस्टाइल व्हीकल महिंद्रा थार सीधे तौर पर मारुति जिम्नी को टक्कर देगी, जिसे हाल ही में 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है.