23 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर Mahindra THAR हमेशा से सबकी पंसदीदा एसयूवी में से एक रही है. दशकों से ये एसयूवी बेस्ट लाइफस्टाइल व्हीकल के तौर पर जानी जाती है.
लंबे समय से इसके पोटेंशियल कस्टमर्स को Thar के पांच दरवाजों वाले यानी 5-Door वेरिएंट का इंतज़ार है. लेकिन लॉन्च से पहले ही ये एसयूवी एक मामूली कीचड़ में फंसी हुई नज़र आ रही है.
सोशल मीडिया पर इस एसयूवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिंद्रा थार फाइव डोर वर्जन एक कीचड़ में फंसी हुई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैमोफ्लेज THAR को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं और किसी तरह SUV को बाहर निकाला गया है.
Credit: Rajeshhimalayan/Insta
ये एक टेस्टिंग व्हीकल है, जो कीचड़ में फंसी है. कंपनी थार के लॉन्च से पहले अलग-अलग रोड कंडिशन में इस SUV की टेस्टिंग कर रही है.
Credit: Rajeshhimalayan/Insta
थार के फैंस इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि, ये संभवत: रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट है.
Credit: Rajeshhimalayan/Insta
बता दें कि, महिंद्रा ने पिछले साल मौजूदा थार के RWD वेरिएंट कम कीमत में लॉन्च किया था. जो कि AWD के मुकाबले काफी सस्ती है.
महिंद्रा इसी साल THAR के नए फाइव डोर वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस एसयूवी को साल के मध्य तक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.
मौजूदा महिंद्रा थार के थ्री-डोर वेरिएंट की वेटिंग भी पहले से काफी कम हो गई है. कंपनी ने इस SUV का प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है.