19 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लंबे समय से अपनी मशहूर एसयूवी थार के 5-डोर वर्जन की टेस्टिंग कर रही है.
Thar 5 Door का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा है. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इस एसयूवी को आगामी 15 अगस्त को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.
अलग-अलग मौकों पर पांच दरवाजों वाली THAR को कई बार स्पॉट किया गया है. इसके टेस्टिंग मॉडल को देखकर इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आई हैं.
पांच दरवाजों के चलते ये एसयूवी साइज में मौजूदा थ्री-डोर के मुकाबले बड़ी है. इसमें बिल्कुल नए डिज़ाइन का फ्रंट फेस और बॉडी कलर्ड ग्रिल दिया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों 1.5 लीटर डीजल, 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
थार 5-डोर में लंबा व्हीलबेस होगा, जिसका मतलब है कि ये SUV लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड स्कॉर्पियो एन के अधिक करीब होगी. केबिन के भीतर बेहतर स्पेस की भी उम्मीद है.
थ्री-डोर के मुकाबले , इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स होंगे, जिसमें 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इसके अलावा फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, रियर AC वेंट, दो के बजाय 6 एयरबैग और यहां तक कि एक सनरूफ भी मिलेगा.
इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किए जाने की चर्चा है.
ख़ास बात ये है कि, थार 5-डोर में रियर डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे, जबकि रेगुलर थार में सिर्फ फ्रंट डिस्क ब्रेक ही मिलते हैं. यानी ये नई थार तकनीकी रूप से ज्यादा एडवांस होगी.
Thar 5-door में भले ही बड़ा व्हीलबेस और अतिरिक्त दरवाजे दिए जा रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके ये टू-रो यानी दो पंक्तियों वाली 5-सीटर SUV होगी.