देखें कैसा है Thar.e का इंटीरियर
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के नए इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है. इस एसयूवी को कंपनी ने एक ग्लोबल इवेंट के दौरान पेश किया है.
इस एसयूवी के आकर्षक लुक और डिज़ाइन को देखकर लेकर नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री, तेमजेन इम्ना अलोंग भी इसके फैन हो गए हैं और उन्होनें सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पहले ट्विटर) पर इसे नेक्स्ट लेवल तक कह दिया.
तेमजेन के इस पोस्ट का आनंद महिंद्रा ने भी मजेदार जवाब दिया है. उन्होनें कहा कि 'हे छोटे ब्रो... आखिर आपके लेवल तक पहुँच गए! जब ये कार कार लॉन्च होगी तब हम आपको इसमें एक राइड पर ले चलेंगे.'
कंपनी का कहना है कि Thar.e को बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के हिस्से के रूप में डेवलप किया जाएगा, यानी कि ये मौजूदा ICE वर्जन (रेगुलर पेट्रोल-डीजल) मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगा.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरी तरह नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. Mahindra Thar.e को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया है और ये अपने रेगुलर मॉडल की तुलना काफी मसक्यूलर और एग्रेसिव दिखाई देती है.
इसमें स्क्वॉयर शेप में स्टायलिश LED हेडलैंप के साथ राउंड-ऑफ कार्नर और सामने की तरफ ग्लॉसी अपराइट नोज़ दी गई है.
नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को नए INGLO P1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो कि एसयूवी को बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ही बेस्ट ऑफ-रोडिंग कैपिसिटी प्रदान करेगी.
INGLO का मतलब, IN- (India) और GLO (Global) से है. बताया जा रहा है कि, SUV में अतिरिक्त दरवाजे और बैटरी पैक को फिट करने के लिए Thar.e का व्हीलबेस 2,775 मिमी से 2,975 मिमी के बीच होगा.
Thar इलेक्ट्रिक के केबिन को भी कंपनी ने फ्यूचरिस्टिक लुक और डिज़ाइन दिया है, इस SUV में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है.
चूंकि ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो इसके प्रोडक्शन वर्जन को पेश किए जाने तक इस suv में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Thar इलेक्ट्रिक के पिछले हिस्से में टेगगेट पर एक स्पेयर व्हील दिया गया है, जो कि एक पारंपरिक ऑफरोडिंग एसयूवी के तर्ज पर शामिल किया गया है.
इसे फाइव-डोर के साथ पेश किया गया है, कंपनी अगले साल तक थार के ICE इंजन मॉडल के फाइव डोर वर्जन को भी लॉन्च करने जा रही है, जिसका सीधा मुकाबला Maruti Jimny से होगा.