5 Door THAR को क्या पुकारेंगे फैन्स? Mahindra ने बुक कर लिए ये 7 नाम

19 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग मॉडल THAR के नए 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है. 

तकरीबन एक साल से ज्यादा समय हो गया और अब तक इस SUV को अलग-अलग मौकों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ख़बर है कि कंपनी इसे अगले साल 2024 में लॉन्च करेगी. 

अब कंपनी ने 7 नए नामों को लेकर ट्रेडमार्क फाइल किया है, बताया जा रहा है कि कंपनी इन नामों में किसी एक का इस्तेमाल अपनी आने वाली 5-डोर Mahindra Thar के लिए कर सकती है. 

मोटरबीम की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा फाइल किए ट्रेडमार्क की लिस्ट में थार आर्मडा, कल्ट, रेक्स, सवाना, रोक्सक्स, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं. 

कंपनी नई 5-डोर महिंद्रा थार में कुछ बदलाव कर सकती है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाएगा. टेस्टिंग मॉडल पर गौर करें तो कंपनी इसमें नए डिज़ाइन का ग्रिल दे सकती है.

इसके अलावा इसमें नए एलईडी हेडलाइट्स, नए अलॉय व्हील, नए एलईडी टेल लाइट्स, मॉडिफाइड बम्पर डिजाइन और नए रंग भी मिलने की संभावना है.

एक्सटीरियर के अलावा कंपनी इंटीरियर में भी कुछ बदलाव कर सकती है, 3-डोर थार की तुलना में इंटीरियर में भी अपेक्षाकृत अधिक फीचर्स मिल सकते हैं.

इसमें सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट आर्म रेस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, पिलर-माउंटेड ग्रैब हैंडल आदि दिए जाने की उम्मीद है. यह अभी तक पता नहीं चला है कि नए थार को ADAS तकनीक मिलेगी या नहीं.

Mahindra Thar 5-डारे मॉडल को 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन और 2.0-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, बड़ी थार को 4X2 और 4X4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है कि छोटा 1.5-लीटर डीजल रियल व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट पेश किया जाएगा या नहीं.