महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर ऑफरोडिंग व्हीकल Mahindra Thar के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट को इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था.
उस वक्त इस एसयूवी को नए ट्रांसमिशन के साथ पेश करने के अलावा दो नए रंगों एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रांज में पेश किया गया था.
अब कंपनी ने इन्ही दोनों रंगों को इसके फोर व्हील ड्राइव Mahindra Thar 4x4 में भी शामिल किया है.
अब फोर व्हील ड्राइव 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज, एक्वा मरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक और गैलेक्सी ग्रे शामिल हैं.
ये सभी कलर RWD वेरिएंट में भी उपलब्ध है. कुल दो वेरिएंट्स AX (O) और LX में आने वाली महिंद्रा थार, सॉफ्ट और हार्ड टॉप दोनों बॉडी के साथ आती है.
इस लाइफस्टाइल ऑफ रोडिंग एसयूवी के टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये और फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है.
Thar 4x4 में कंपनी ने दो अलग-अलग इंजन विकल्प दिए हैं. इस एसयूवी में और क्या-क्या खूबियां हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.