Thar Roxx 4×4 हुई लॉन्च, धांसू ऑफरोडिंग फीचर्स और कीमत है इतनी

26 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था.

महज 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाले इसके RWD वर्जन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब इसके फोर व्हील ड्राइव (4X4) की कीमतों का खुलासा हो गया है.

महिंद्रा ने Thar Roxx 4×4 वेरिएंट को 18.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. बता दें कि, फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध होगा.

इस एसयूवी में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. जो 150 बीएचपी की पावर और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

वहीं इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट 173 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ आने वाली इस एसयूवी में स्नो, सैंड और मड जैसे अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. जो इसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल बनाते हैं.

इसके MX5 वेरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है.

इसके अलावा वायरलेस चार्जर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिंगल पैन सनरूफ, लैदर सीट, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

AX5L में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कनेक्टेड कार फीचर्स को भी जोड़ा गया है.

फोर व्हील ड्राइव के टॉप वेरिएंट AX7L में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ, 19 इंच का अलॉय व्हील, पावर्ड ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वेरिएंट ट्रांसमिशन कीमत MX5 MT 18.79 लाख AX5L AMT 20.99 लाख AX7L MT 20.99 लाख AX7L AMT 22.49 लाख