लोगों को नहीं पसंद आया Thar ROXX का केबिन! कंपनी ने किया बड़ा बदलाव

3 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते 15 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी नई फाइव-डोर Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था.

Thar Roxx की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इसके 4X4 वेरिएंट को कंपनी ने 18.79 लाख रुपये में पेश किया है. 

पांच दरवाजों वाली Thar Roxx को जब पेश किया गया उस वक्त इसने खूब सुर्खियां बटोरी. साथ ही इसके व्हाइट लग्ज़री इंटीरियर की आलोचना भी हुई.

दरअसल, एक ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर मशहूर थार रॉक्स के व्हाइट केबिन को ज्यादा लोगों ने पसंद नहीं किया. वजह थी इसके जल्दी गंदा होने का डर.

अब महिंद्रा ने इसका समाधान कर दिया है. थार रॉक्स के (4X4) वेरिएंट को कंपनी ने मोचा ब्राउन कलर इंटीरियर के साथ पेश किया है. 

मोचा इंटीरियर कलर ऑप्शन खास तौर पर थार रॉक्स के 4x4 वेरिएंट पर उपलब्ध होगा, और इसमें आइवरी थीम वाली रॉक्स की तरह ही लेदरेट फिनिश है. 

वाहन बुक करते समय ग्राहकों के पास किसी भी इंटीरियर रंग में से चुनने का विकल्प होगा. बता दें कि थार रॉक्स की आधिकारिक बुकिंग आज यानी 3 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है.

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 में पावरफुअल 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है. जो 173 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 

थार रॉक्स लाइनअप में 6 अलग-अलग ट्रिम लेवल शामिल हैं, जिसमें 4x4 विकल्प विशेष रूप से MX5, AX5 L और AX7 L वेरिएंट में उपलब्ध हैं.

ये एसयूवी 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसे वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है.

इसके अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.

इसमें वेंटिलेटेड सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है.