29 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा थार 5-डोर का इंतज़ार अब बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है. कंपनी आगामी 15 अगस्त को इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.
इससे पहले कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के ऑफिशियल नाम का खुलासा किया है. पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी को THAR Roxx नाम दिया गया है.
अब कंपनी ने इसका एक नया टीज़र जारी किया है. जिसमें बॉलीवुड का मशहूर गीत इंतहा हो गई इंतज़ार की... का इस्तेमाल किया गया है.
लोग बड़े बेसब्री से इस नई थार का इंतज़ार कर रहे हैं. जैसे ही ये SUV लोगों के सामने आती है लोग इसके लुक और डिज़ाइन को देखकर हैरान हो जाते हैं.
थार लवर्स के लिए ये टीज़र काफी रोमांचित करने वाला है. बता दें कि, Thar Roxx मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की तुलना में तकरीबन 300 मिमी ज्यादा लंबी होगी.
इसमें नए डिज़ाइन का वर्टिकल स्लैट फ्रंट ग्रिल, नए LED सर्कूलर शेप हेडलैंप और डुअल-टोन आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) दिया गया है.
इसके अलावा डायमंड कट अलॉय व्हील, ब्लैक फीनिश फ्रंट डोर हैंडल और बॉडी कलर रियर डोर हैंडल इस SUV के साइड प्रोफाइल को बेहतर बना रहे हैं.
Thar Roxx को कंपनी 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन (mStallion) और 2.2 लीटर डीजल (mHawk) इंजन के साथ पेश करेगी. हालांकि इसे अलग तरह से ट्यून किया जाएगा.
ट्रांसमिशन के तौर पर 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियबॉक्स का विकल्प मिलेगा. ये एसयूवी फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस होगी.
इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्र्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरेमिक सनरूफ और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिए जाने की उम्मीद है.
बड़ी साइज, नए फीचर्स और अपडेट के चलते जाहिर ये एसयूवी मौजूदा थ्री-डोर मॉडल से महंगी होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसकी क्या कीमत तय करती है.