15 August 2024
BY: Ashwin Satyadev
महिंद्रा ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नई Mahindra Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
Thar Roxx के एंट्री लेवल बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की कीमत महज 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल मैनुअल वर्जन (MX1) की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
पांच दरवाजों वाली Thar Roxx के बेस वेरिएंट में भी एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है. तो आइये एक नज़र डाले उन फीचर्स पर-
Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के रेशियो में स्पलिट करने की सुविधा दी है.
थार रॉक्स के अंदर की तरफ 3-डोर वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है. लेकिन डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट-टच मटेरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं.
इंटीरियर को डुअल-टोन थीम से सजाया गया है जिसमें कुछ कंट्रास्ट बिट्स के साथ बीज़ कलर और डॉर्क डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें प्रीमियम लैदर सीट देखने को मिलते हैं.
इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और भी बेहतर बनाता है. इसके अलावा ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट करने की सुविधा भी दी गई है.
सेफ्टी की बात करें तो सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफ्रेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग शामिल हैं.