18 August 2024
BY: Ashwin Satyadev
महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी नई Thar Roxx को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस एसयूवी को कंपनी ने पेट्रोल-डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
नई थार रॉक्स को कंपनी ने काफी प्रैक्टिकल बनाया है, जो इसे थ्री-डोर मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. लेकिन इसमें कई ख़ास और हिडेन फीचर्स भी दिए गए हैं.
आज हम आपको Thar Roxx से जुड़ी कुछ ऐसी ही ख़ास बातों से रूबरू कराएंगे. जो इसकी ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने में मदद करेंगे. देखें लिस्ट-
थार रॉक्स साइज में बड़ी है, लेकिन इसका वजन थ्री-डोर की तुलना में 40 किग्रा हल्का है. इसे (M_Glyde) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसतें हाई-स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है.
महिंद्रा ने थार रॉक्स के डीजल वेरिएंट को ही फोर-व्हील ड्राइव (4X4) सिस्टम के साथ पेश किया है. फिलहाल इसके पेट्रोल फोर-व्हील ड्राइव आने की अभी कोई ख़बर भी नहीं है.
डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट दो पावर ट्यून में पेश किया गया है. इसका एक वेरिएंट 150 bhp की पावर जेनरेट करता है वहीं दूसरे मॉडल का इंजन 171 bhp की पावर देता है.
थार रॉक्स का सस्पेंशन सिस्टम खास तौर पर हार्डकोर इलाकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें पेंटा लिंक कॉन्फ़िगरेशन शामिल है.
इसका फ्रंट सस्पेंशन डबल विशबोन के साथ स्वतंत्र रूप से काम करता है. जबकि रियर सेटअप में वाट्स लिंकेज के साथ जोड़ा गया एक रिगिड एक्सल कॉइल स्प्रिंग मिलता है.
रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में कंपनी ने Xplor सिस्टम दिया है. जो स्नो (बर्फ), सैंड (रेत) और मड (कीचड़) वाले रास्तों पर एसयूवी को आसानी से दौड़ने में मोड्स चुनने की सुविधा देते हैं.
वहीं फोर-व्हील ड्राइव (4X4) वेरिएंट में 4Xplor सिस्टम दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग और लॉकिंग डिफरेंशियल को शामिल किया गया है.
क्रॉल स्मार्ट एक तरह से ऑफरोडिंग में क्रूज कंट्रोल इस्तेमाल करने जैसा है. जो एसयूवी को खराब रास्तों पर 2.5 किमी/घंटा से लेकर 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने (रेंगने) की सुविधा देता है.
इंटेलीटर्न रियर इनर व्हील को लॉक करके कम गति पर टाइट मोड़ों पर आगे बढ़ने में सहायता करता है. यह सुविधा 15 किमी प्रति घंटे से कम गति पर 15 सेकंड तक के लिए एक्टिव की जा सकती है.
इस एसयूवी में ट्रैफिक साइन रिकॉग्नाइजेशन (TSR) सिस्टम दिया गया है. ये (ADAS) फीचर का एक हिस्सा है. जो सड़क पर ट्रैफिक चिन्हों और लाइट्स को आसानी से पहचान सकता है.
थार रॉक्स में कंपनी ने 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा सिस्टम दिया है. जो कार के नीचे भी नज़र रखता है. यानी आप एसयूवी के नीचे छिपे किसी जानवर या वस्तु इत्यादि पर भी नज़र रख सकते हैं.