3 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज यानी 3 अक्टूबर को अपनी नई एसयूवी Mahindra Thar Roxx की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की है.
कंपनी ने आज 11 बजे के करीब जैसे ही बुकिंग शुरू की, महज 60 मिनट के भीतर ही इसके तकरीबन 1.76 लाख से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गए.
जाहिर है कि, ताबड़तोड़ बुकिंग के चलते इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड महीनों का होगा. हालांकि अभी भी ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर बुकिंग जारी है.
कंपनी ने पहले ही कहा था कि, बुकिंग के बाद Thar Roxx की डिलीवरी दशहरा के मौके पर 12 अक्टूबर को शुरू की जाएगी.
जैसे ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी कंपनी ग्राहकों को उनके बुकिंग के आधार पर डिलीवरी की तारीखों के बारे में जानकारी देना शुरू कर देगी.
Thar Roxx की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इसके 4X4 वेरिएंट को कंपनी ने 18.79 लाख रुपये में पेश किया है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट केवल टू-व्हील ड्राइव वेरिएंट में आता है. जिसमें 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट में फोर व्हील ड्राइव (4X4) का विकल्प मिलता है.
ये एसयूवी 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, जिसे वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है.
इसमें वेंटिलेटेड सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है.