Thar Roxx में हो गया बड़ा बदलाव! कंपनी ने जोड़े ये 3 कमाल के फीचर्स

19 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल 5-डोर थार एसयूवी Thar Roxx को लॉन्च किया था. एग्रेसिव लुक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ ये एसयूवी और भी प्रैक्टिकल हो गई.

अब कंपनी ने अपनी थार रॉक्स को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. हालांकि इन फीचर अपडेट के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Thar Roxx पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है. इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

तो आइये जानें नई थार रॉक्स में कंपनी ने वो कौन से 3 खास फीचर्स को शामिल किया है जिसकी चर्चा हो रही है. आगे देखें स्लाइड-

थार रॉक्स में अब बिना किसी परेशानी के एंट्री की सुविधा मिलेगी. जी हाँ अब इसमें कीलेस (Keyless) फीचर दिया जा रहा है. पहले एक फिजिकल चाबी (Key) की दी जाती थी.

Keyless Entry

इसमें अब स्लाइडिंग पैसेंजर-साइड आर्मरेस्ट (पहले यह केवल ड्राइवर-साइड के लिए था) भी दिया जा रहा है. जिससे साथ में बैठने वाले यात्री को और भी सुविधा मिलेगी.

Armrest

साइलेंट राइड के लिए अब इस एसयूवी में एयरोडायनामिक वाइपर दिया जा रहा है. जो तेज़ गति या भारी बारिश के दौरान हवा के प्रतिरोध और केबिन के शोर को कम करने में मदद करता है.  

Aerodynamic Wipers

इसके अलावा थार रॉक्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. हाल ही में इस एसयूवी को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी खरीदा है.

जॉन की इस एसयूवी को कंपनी ने ख़ास तौर पर उनके लिए कस्टमाइज किया है. इसमें जॉन अब्राहम के नाम का 'JA' लैटर वाला लोगो दिया गया है.