21 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा थार रॉक्स इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च में से एक थी. कंपनी ने बाजार को देखते हुए इसे बेहद ही किफायती कीमत 12.99 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है.
थ्री-डोर के मुकाबले बड़ी साइज, 5-दरवाजें, सनरूफ और ADAS लेवल-2 जैसे कई एडवांस फीचर्स से लैस Thar Roxx ने बाजार में आते ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं.
भले ही थार रॉक्स को कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है लेकिन कुछ बातें हैं जो इस SUV के खरीदारों को परेशान कर सकती हैं. आइये एक नज़र डालते हैं उन बातों पर-
महिंद्रा ने थार रॉक्स में पुश-बटन स्टार्ट सिस्टम तो दिया है लेकिन इसमें की-लेस एंट्री फंक्शन नहीं मिलता है. यानी यूजर को रेगुलर कार की तरह चाबी लगानी होगी तभी दरवाजा खुलेगा.
हालांकि कंपनी ने इसमें ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजेस्ट करने की सुविधा दी है. लेकिन इसमें टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील एडजेस्ट फीचर नहीं दिया गया है.
इसके टॉप वेरिएंट (AX7L) में व्हाइट कलर का केबिन दिया गया है. जो कि एक ऑफरोडिंग व्हीकल के हिसाब से मुफीद नहीं है. क्योंकि ऐसे में केबिन को गंदा होने से बचा पाना मुश्किल है.
इस SUV के केबिन में स्टोरेज स्पेस तो दिया गया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इसके दरवाजों में दिया जाने वाला डोर पॉकेट काफी छोटा है. जिसमें बमुश्किल 500 मिली का बॉटल रखा जा सकता है.
पीछे की सीटें 60:40 के अनुपात में फोल्डिंग फंक्शन के साथ आती है. हालाँकि, वे पूरी तरह से फ्लैट नहीं किए जा सकते हैं. यदि ऐसा होता तो बेहतर बूट स्पेस मिलता.
महिंद्रा थार रॉक्स में चाहे जितने भी फीचर जोड़ दे, लेकिन आखिरकार यह एक लाइफ़स्टाइल एडवेंचर ऑफ-रोड कार है. इस लिहाज़ से, महिंद्रा को बेस MX1 ट्रिम से ही 4WD देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं है.
Thar Roxx में कंपनी ने पीछे के यात्रियों के लिए रियर AC वेंट्स दिए हैं. लेकिन इसमें डुअल-जोन एसी नहीं मिलता है. ये ड्राइवर और यात्री के लिए इच्छानुसार टेंप्रेचर सेट करने की सुविधा देता है.
बता दें कि, Thar Roxx के अभी कुछ वेरिएंट्स ऐसे हैं जिनकी कीमतों का ऐलान होना बाकी है. इसकी ऑफिशियल बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.