देखें कितनी मजबूत है Thar Roxx! क्रैश टेस्ट में मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग

14 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूपी Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. इसे 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया.

अब Bharat NCAP द्वारा इसका क्रैश टेस्ट किया गया है. इस क्रैश टेस्ट में थार रॉक्स को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

बता दें कि, भारत NCAP द्वारा पहली बार महिंद्रा की किसी गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया गया है. इससे पहले टाटा मोटर्स और सिट्रॉयन की कारों का क्रैश टेस्ट किया गया था.

भारत NCAP ने थार रॉक्स के बेस-स्पेक MX3 और मिड-स्पेक AX5 L वेरिएंट का टेस्ट किया है, हालांकि यह रेटिंग SUV के सभी वेरिएंट पर लागू होती है. 

बतौर स्टैंडर्ड थार रॉक्स छह एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए रिमाइंडर के साथ तीन-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX एंकर सीट से लैस है.

थार रॉक्स AIS-100 पैदल यात्री सुरक्षा मानदंडों का भी पालन करता है. इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिसटेंस सिस्टम ADAS सूट भी मिलता है.

थार रॉक्स ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 31.09 अंक हासिल किए हैं, जो टाटा पंच EV (31.46/32 अंक) के बाद भारत NCAP से दूसरा सबसे बड़ा AOP स्कोर है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन के एरिया को दी गई सुरक्षा अच्छी थी, हालाँकि ड्राइवर की छाती और घुटने को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है.

रॉक्स ने फ्रंटल ऑफ़सेट डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 15.09 अंक मिले हैं. साइड मूवेबल डिफ़ॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16.00 में से 16.00 अंक मिले हैं.

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में, थार रॉक्स ने 49 में से 45 अंक हासिल किए, जो टाटा पंच ईवी के बराबर है.

इसे डायनेमिक टेस्ट (24/24) और सीआरएस इंस्टॉलेशन टेस्ट (12/12) में पूरे अंक मिले और व्हीकल असेस्मेंट टेस्ट में 13 में से 9 अंक मिले. 

18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी का चाइल्ड सीट पर किया गया. जो आगे की पैसेंजर सीट पर इंस्टॉल था. इसे ISOFIX एंकरेज और एक सपोर्ट लेग द्वारा सपोर्ट किया गया था.