24 July 2024
BY: AaJ Tak Auto
यदि आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाइये. क्योंकि अगला महीना कई नए ऑप्शन लेकर आ रहा है. अगस्त में इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च होने जा रही है.
आने वाली इन कारों कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनका इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है. तो आइये देखें अपकमिंग कारों की एक लिस्ट-
निसान अपनी नई फुल साइज एसयूवी X-Trail को पेश करेगा. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों से होगा.
टाटा मोटर्स अपनी कूपे-स्टाइल एसयूवी कर्व को 7 अगस्त को लॉन्च करेगा. पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया जाएगा बाद में कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन को लॉन्च करेगी.
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt को लॉन्च करेगी. इसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होगा.
महिंद्रा थार 5-डोर का इंतज़ार खत्म होने जा रहा है. 15 अगस्त को इसे कंपनी Thar ROXX के नाम से लॉन्च करेगी. ये एसयूवी मौजूदा थ्री-डोर से साइज में बड़ी होगी.
चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) अपनी किफायती इलेक्ट्रिक कार Seagull को लॉन्च कर सकती है. ये एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है जो 405 किमी तक का रेंज देती है.