18 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में सड़कों के जाल के साथ गाड़ियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. जिसका नजीता ये रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी तेजी से इजाफा देखा गया है.
ताजा डाटा के अनुसार, पिछले एक दशक (2014-23) में, देश भर में हुए सड़क हादसों में लगभग 15.3 लाख लोग मारे गए हैं.
सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार भी वाहन निर्माताओं से ज्यादा बेहतर और सेफ्टी फीचर से लैस कारों को बाजार में उतारने की सिफारिश करती रही है.
ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी ही 10 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें हाल ही में शुरू किए Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. देखें लिस्ट-
टाटा नेक्सन में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टाटा पंच इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ईएससी, और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टाटा कर्व इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
थार रॉक्स में 6 एयरबैग, ESC, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और TPMS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
टाटा नेक्सन ईवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.
इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कर्व इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ESC, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, लेन कीपिंग असिस्ट, और यहां तक कि लेवल-2 ADAS भी मिलता है.
टाटा हैरियर में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, हिल असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिलती है.
सफारी में कंपनी ने हैरियर की तरह इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, हिल असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा दी है.
इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन और ADAS मिलता है.