20 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई फाइव-डोर Thar Roxx को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को 12.99 लाख रुपये डीजल के बेस वेरिंएट को 13.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है.
यूं तो Thar Roxx कई मायनों में बेहद शानदार है. लेकिन इसमें साइज बड़ा करने के साथ कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो थ्री-डोर थार में भ्ज्ञी नहीं मिलता है. देखें लिस्ट-
Thar Roxx में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन सिस्टम दिया गया है. हालांकि इसमें कीलेस एंट्री का फंक्शन शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा इस SUV में 19 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं.
थार रॉक्स की पूरी लाइटिंग LED बेस्ड है. इसमें C-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर्स, टेललैंप और यहां तक की हाई माउंटेड स्टॉप लैंप भी दिया गया है.
इस एसयूवी में Harman Kardon ब्रांड का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया है जो 9 स्पीकर के साथ आते हैं. स्पीकरों की प्लेसिंग सटीक जगहों पर किया गया है जो सफर को मनोरंजक बनाते हैं.
Thar Roxx के इंटीरियर को बीज़ कलर थीम से सजाया गया है. इसमें व्हाइट अपहोल्स्ट्री और सीट दिए गए हैं. जो केबिन को लग्ज़री और प्रीमियम फील देते हैं. थ्री-डोर का केबिन ब्लैक है.
इसमें 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट स्क्रीन दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें Adrenox कनेक्टेड कार फीचर भी दिया गया है.
थार रॉक्स में कंपनी ने 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
थार रॉक्स में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें अब 10.25 इंच का डिजिटल स्क्रीन दिया गया है. जो थ्री-डोर की तुलना में ज्यादा बेहतर और एडवांस डिस्प्ले है.
Thar Roxx दो अलग-अलग सनरूफ ऑप्शन के साथ आता है. इसमें सिंगल पैन इलेक्ट्रिककली एडजेस्टेबल सनरूफ और बड़ा डुअल-पैन पैनोरेमिक सनरूफ शामिल है.
थार रॉक्स के हायर वेरिएंट में मैनुअल हैंडलब्रेक की जगह कंपनी ने ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक को शामिल किया है. लोअर ट्रिम में मैनुअल हैंडब्रेक मिलता है.
थार रॉक्स एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल 2 के साथ आ रहा है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप-असिस्ट और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.