13 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Thar Roxx को आधिकारिक तौर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस फाइव डोर एसयूवी ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया है.
हर तरफ थार रॉक्स की ही चर्चा हो रही है. लेकिन अभी इसकी बुकिंग शुरू नहीं की गई है. कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग आगामी 3 अक्टूबर को शुरू करेगी.
Thar Roxx की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर यानी कल से शुरू होने जा रही है. वहीं डिलीवरी इस साल दशहरा के मौके पर शुरू की जाएगी.
जैसे कंपनी ने थार थ्री-डोर के पिछले जेनरेशन के लॉन्च के बाद इसके फर्स्ट यूनिट की नीलामी की थी. वैसे ही Thar Roxx के पहले यूनिट को भी नीलामी के लिए रखा गया है.
ये पहला यूनिट बेहद ख़ास होगा. क्योंकि ये यूनिक व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN- 0001) के साथ आएगा. यानी इस कार को पाने वाला शख्स दुनिया का पहला थार रॉक्स ओनर होगा.
कंपनी ने इस नीलामी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जुटाई गई धनराशि विजेता की पसंद के किसी एक NGO को दान कर दी जाएगी.
इच्छुक ग्राहक महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर रजिट्रेशन कर सकते हैं. नीलामी विजेता इन चार गैर-लाभकारी संगठनों में से किसी एक को चुन सकता है.
नांदी फाउंडेशन (लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाना), BAIF डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (वाटरशेड और ग्रामीण आजीविका विकास).
इसके अलावा वाटरशेड ऑर्गनाइजेशन ट्रस्ट (एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और कृषि) और यूनाइटेड वे मुंबई (सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना).
नीलाम होने वाले मॉडल की बात करें तो यह थार रॉक्स का टॉप-स्पेक AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD वेरिएंट है.
विजेता सभी 7 कलर ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव कर सकता है. ये SUV डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, टैंगो रेड, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, बर्न्ट सिएना या स्टील्थ ब्लैक में उपलब्ध है.
इतना ही नहीं नीलामी वाले मॉडल यानी ‘VIN 0001’ वाली थार रॉक्स पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के हस्ताक्षर वाला बैज भी होगा.
Thar Roxx 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिनकी कीमत MX1 बेस पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर AX7L डीजल MT के लिए 20.49 लाख रुपये तक है.