20 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
जब भी बात एक ऑफरोडिंग एसयूवी की होती है तो लोगों के जेहन में पहला नाम महिंद्रा थार का आता है. महिंद्रा ने अक्टूबर 2020 में थार (थ्री-डोर) के लेटेस्ट जेनरेशन को लॉन्च किया था.
बाजार में आते ही इस एसयूवी ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब थार का फाइव-डोर मॉडल थार रॉक्स के तौर पर बाजार में आ गया है. लेकिन पुरानी थार की लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के डाटा के अनुसार, पिछले 4 सालों में थार (थ्री-डोर) के 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
Mahindra Thar कुल दो ब्रॉड ट्रिम्स में आती है और इसकी कीमत 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है.
थार कुल तीन इंजन ऑप्शन में आती है. जिसमें 1.5 लीटर डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीजल और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), आईएसओफिक्स, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर डिफॉगर, मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
महिंद्रा थार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, हिल-डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को वयस्क और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए ओवरऑल 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.