4 September 2024
BY: AaJ Tak Auto
महिंद्रा ने बीते महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई Thar Roxx को लॉन्च किया था. इस एसयूवी को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया.
नई फाइव डोर Thar Roxx के बाजार में आने के बाद अब डीलरशिप लेवल पर थ्री-डोर थार पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा महिंद्रा डीलर्स अपने कुछ अन्य मॉडलों पर भी सितंबर में डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. तो आइये देखें किस SUV पर कितनी छूट मिल रही है.
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 पर इस महीने पूरे 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 39.4kWh बैटरी से लैस ये एसयूवी 456 किमी की रेंज देती है.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 के टॉप मॉडल पर डीलरशिप द्वारा तकरीबन 2 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये एसयूवी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
थार थ्री-डोर के 2WD ड्राइव मॉडल पर 1.25 लाख रुपये और फोर व्हील ड्राइव (4WD) मॉडल पर 1.5 लाख रुपये की छूट दी जा रही है.
महिंद्रा की ऑल टाइम बेस्ट सेलर बोलेरो की खरीद पर 90,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
महिंद्रा बोलेरो नियो पर सितंबर महीने में ग्राहक 85,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें भी कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लॉसिक मॉडल पर डीलरशिप द्वारा तकरीबन 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ये एसयूवी 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है.
यहां पर डिस्काउंट की जो जानकारी दी गई है वो दिल्ली में डीलरशिप लेवल पर है. अलग-अलग लोकेशन और डीलर्स के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.