नदी... रेत... या पहाड़, नहीं थमेगी रफ्तार!

BY: Aaj Tak Auto

4X4 सिस्टम के साथ आती हैं ये SUV 

इस समय स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में ऑफरोडिंग क्वॉलिटी वाली वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ास कर उन एसयूवी वाहनों के प्रति युवाओं ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आ रहे हैं. 

इंडियन मार्केट में बतौर (4X4) सबसे ज्यादा डिमांड Mahindra Thar की देखने को मिलती है. फोर व्हील ड्राइव SUV अपने ऑल टेरेन ड्राइविंग क्वॉलिटी के चलते ऑफरोडिंग के लिए बेस्ट मानी जाती हैं. 

आज हम आपको ऐसी कुछ फोर व्हील ड्राइव एसयूवी के बारे में बताएंगे, जो कि हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ने में सक्षम हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

महिंद्रा थार इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, हालांकि ये SUV रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 10.98 लाख रुपये से लेकर 16.94 लाख रुपये के बीच है. 

Mahindra Thar

फोर्स गुरखा, बाजार में महिंद्रा थार की सबसे क्लोज कॉम्पटीटर मानी जाती है. इस एसयूपी में कंपनी ने 2.6-लीटर का डीजल इंजन दिया है इसकी कीमत 15.10 लाख रुपये से शुरू होती है.

Force Gurkha

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन भी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है, इसमें 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 13.26 लाख रुपये से लेकर 24.54 लाख रुपये के बीच है. 

Mahindra Scorpio-N

यदि आप पिक-अप स्टाइल SUV के शौकीन हैं तो वी-क्रॉस बेस्ट ऑप्शन है. इसमें 1.9 लीटर डीजल इंजन मिलता है और इसकी कीमत 22.07 लाख रुपये से लेकर 27 लाख रुपये के बीच है. 

Isuzu V-Cross

अमेरिकी कंपनी जीप की मशहूर एसयूवी कंपस भी (4X4) सिस्टम के साथ आती है, इसमें 2 लीटर डीजल इंजन मिलता है, और इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये से लेकर 32.07 लाख रुपये के बीच है.

Jeep Compass

ये भी एक पिक-अप स्टाइल ऑफरोडिंग SUV है, इसमें कंपनी ने 2.8 लीटर इंजन दिया है. इसकी कीमत 30.40 लाख रुपये से लेकर 37.90 लाख रुपये के बीच है. बॉटर वेडिंग कैपिसिटी इस एसयूवी की जबरदस्त है. 

Toyota Hilux

हुंडई टक्सन केवल दो ट्रिम में आती है, इसमें 2 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. 8-स्पीड गियर से लैस इस SUV की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये के बीच है.

Hyundai Tucson

जीप की लग्ज़री एसयूवी में 2-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन मिलता है, इसमें 170 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस एसयूवी की कीमत 33.40 लाख रुपये से लेकर 38.61 लाख रुपये के बीच है.

Jeep Meridian

चेक रिपब्लिक की मशहूर एसूयवी स्कोडा कोडिएक भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 7-स्पीड DCT गियर से लैस है. इसकी कीमत 38.50 लाख से शुरू होती है.

Skoda Kodiaq