9 April 2024
By; Aaj Tak Auto
जब भी बात एक ऑफरोडिंग या लाइफ स्टाइल एसयूवी की होती है तो THAR का नाम लोगों की जुबान पर आना बड़ी आम बात है. लेकिन इस सेग्मेंट में बीते साल Jimny ने भी अपना दाखिला करा लिया.
लंबे इंतज़ार और करोड़ों के निवेश के बाद मारुति सुजुकी ने पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान Jimny को बतौर लाइफ स्टाइल एसयूवी इंडियन मार्केट में पेश किया.
बाजार में आते ही मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार की तुलना होने लगी. लुक, डिज़ाइन, प्राइस और इंजन के मामले में इन दोनों एसयूवी की चर्चा ने जोर पकड़ा.
शुरुआत में Jimny ने थोड़ी सुर्खियां बटोरी लेकिन बतौर ऑफरोडर लाइफ स्टाइल सेग्मेंट में कभी भी वो रफ्तार नहीं पकड़ सकी जिसके शीर्ष पर थार खड़ी है.
बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो बीते मार्च में महिंद्रा ने थार के कुल 6,049 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल मार्च में बेचे गए 5,008 यूनिट्स के मुकाबले 21% ज्यादा है.
वहीं मारुति सुजुकी ने बीते मार्च में Jimny के कुल 318 यूनिट्स ही बेचे हैं. इसके अलावा फरवरी में 322 यूनिट्स और जनवरी में बमुश्किल 163 यूनिट्स बेचे गए है.
बिक्री के ये आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि बाजार में इन दोनों गाड़ियों का एक दूसरे से दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है.
महिंद्रा थार के मौजूदा थ्री-डोर मॉडल की कीमत 11.25 लाख रुपये से 17.60 लाख के बीच है. वहीं Jimny (5 डोर) की कीमत 12.74 लाख से 14.95 लाख रुपये के बीच है.
Mahindra Thar का 5-डोर वर्जन भी इसी साल अगस्त तक बाजार में आने की उम्मीद है. जिसके बाद जिम्नी की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी.