30 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपना लाइट कमर्शियल व्हीकल वीरो सीएनजी (Veero CNG) लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Mahindra Veero के सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल सितंबर में प्रदर्शित किया था. अब इसकी कीमत का ऐलान किया गया है. अब ये पिक-अप मिनी ट्रक बिक्री के लिए उपलब्ध है.
महिंद्रा वीरो सीएनजी भारत में दो ट्रिम में उपलब्ध है. इसका टर्बो इंजन 89.84 एचपी की पावर और 210 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि, वीरो सीएनजी 19.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है. सीएनजी टैंक के अलावा इसमें 4.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है.
महिंद्रा का कहना है कि, 150 लीटर का सीएनजी टैंक 480 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं पेट्रोल टैंक के साथ वीरो 500 किलोमीटर से ज़्यादा का माइलेज देने में सक्षम है.
महिंद्रा वीरो सीएनजी को किसी भी तरह के कार्गो के लिए उपयुक्त बताया गया है. इसकी कार्गो क्षमता 1.4 टन है और कार्गो की लंबाई 3,035 मिमी है.
Mahindra Veero CNG का केबिन बेहद ही स्मार्ट है. इसे किसी कार के ही तर्ज पर एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है.
Mahindra Veero में एयर कंडिशन, रिक्लाइनिंग ड्राइवर सीट, सेग्मेंट में पहली बाद TFT क्लस्टर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर मोड और ड्राइवर फ्यूल कोचिंग की भी सुविधा मिलेगी.
कंपनी इसमें बेस्ट-इन-क्लॉस सेफ्टी देने का दावा कर रही है. जिसमें ड्राइवर-साइड एयरबैग, हाई-स्ट्रेंथ स्टील और फ़ाल्स स्टार्ट अवॉइडेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
Veero CNG के बेस वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुपर कैरी और अशोक लेलैंड डोस्त जैसे मॉडलों से है.