27 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
महिंद्रा ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद अपनी नए फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मॉडल 'Mahindra XEV 9e' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.
इस ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल एसयूवी की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये तय की गई है. जो कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है.
फिलहाल कंपनी ने XEV 9e के केवल बेस वेरिएंट की कीमतों का ही ऐलान किया है. अगले साल जनवरी में इसके अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों की घोषणा की जाएगी.
यहां यह ध्यान देना भी जरूरी है कि जो कीमत बताई गई है उसमें चार्जर की कीमत शामिल नहीं है. चार्जर के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे.
ये महिंद्रा के मशहूर मॉडल XUV700 से भी बड़ी है. इसकी लंबाई और व्हीलबेस एक्सयूवी 700 की तुलना में तकरीबन 5 मिमी ज्यादा है.
इसमें स्पेशली डिज़ाइन किए गए एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड 19-इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं. हालांकि इस एसयूवी के साथ 20-इंच एलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है.
इस 5-सीटर कार में 3 अलग-अलग स्क्रीन दिए गए हैं. जिसमें प्रत्येक स्क्रीन 12.3 इंच का है. ये महिंद्रा के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलते हैं.
इस एसयूवी में टू-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया, जिस पर इल्युमिनेटेड लोगो मिलता है.
650 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक (सामने के बोनट के नीचे मिलने वाला छोटा स्टोरेज स्पेस) आपको लगेज स्टोरेज की पूरी सुविधा देते हैं.
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डैशबोर्ड पर तीन-स्क्रीन सेटअप, ट्वीक्ड सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नया गियर लीवर और एक रोटरी डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), 1400-वाट हरमन-कार्डन का 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ऑटो पार्क फंक्शन इसे और बेहतर बनाते हैं.
INGLO प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड इस एसयूवी को 59kWh और 79kWh सहित दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है.
बड़ी बैटरी के साथ इसका मोटर 286hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 59kWh वेरिएंट का मोटर 231hp की पावर जेनरेट करता है.
महिंद्रा का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में महज 6.7 सेकंड का समय लेती है.
महिंद्रा का दावा है कि 79kWh यूनिट वाली कार सिंगल चार्ज में 656 किमी का रेंज देती है. वहीं रियल वर्ल्ड में ये एसयूवी कम से कम 533 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है.
कंपनी का कहना है कि, 175kW DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को केवल 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
बाजार में इसका मुकाबला हालिया लॉन्च टाटा कर्व इलेक्ट्रिक से है. जिसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये है.