7.49 लाख की XUV 3XO ने मचाया तहलका! डिलीवरी शुरू, इस वेरिएंट की ज्यादा डिमांड

27 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे किफायती मॉडल Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया था.

महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस एसयूवी की बुकिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू की गई थी. अब इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है.

इससे पहले कंपनी ने दावा किया था कि, इस एसयूवी ने महज 1 घंटे में 50,000 यूनिट्स की बुकिंग आकड़ा पार किया था. वहीं महज 10 मिनट में 27,000 यूनिट्स बुक हो गएं.

जानकारी के अनुसार, Mahindra XUV 3XO की हाई डिमांड के चलते इसका वेटिंग परियड तकरीबन 6 महीने तक पहुंच चुका है. 

महिंद्रा हर महीने इस एसयूवी के 9,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी. जिसमें 10,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन पहले ही हो चुका है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में वेटिंग पीरियड कम होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, XUV 3XO के AX5 और AX5 L ट्रिम को सबसे ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं. इनकी कीमत क्रमश: 10.69 लाख रुपये और 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

फीचर्स की बात करें तो AX5 वेरिएंट में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रेमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

वहीं AX5 L वेरिएंट में कंपनी ने लेवल-टू ADAS, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, कूल्ड ग्लॉव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए हैं. 

दिलचस्प ये है कि इन दोनों वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ फीचर नहीं मिलता है. ये फीचर AX7 वेरिएंट में मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है.