16 May 2024
Ashwin Satyadev
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है.
बीते कल कंपनी ने Mahindra XUV 3XO की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि महज 60 मिनट में इसके 50,000 यूनिट्स बुक हो गए.
महिंद्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, बुकिंग विंडो खुलते ही शुरूआत के 10 मिनट में 27,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई.
XUV 3XO के बाजार में आते ही इसकी तुलना Tata Nexon से शुरू हो गई है. इस एसयूवी का ही असर है कि टाटा ने नेक्सॉन का नया एंट्री लेवल वेरिएंट 7.99 लाख रुपये में लॉन्च किया है.
लेकिन XUV 3XO में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि Tata Nexon में भी नहीं मिलते हैं. तो आइये देखें वो 6 ख़ास फीचर्स-
XUV 3XO सेगमेंट में पहली बार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ रही है. ये देश की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है जिसमें ये फीचर मिलता है. Nexon सिंगल-पेन सनरूफ के साथ आती है.
XUV 3XO में कंपनी ने डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया है. ये भी सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है, जो किसी भी दूसरे सबकॉम्पैक्ट SUV में नहीं मिलता है.
XUV 3XO में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम ( लेवल 2 ADAS) को भी शामिल किया गया है. इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
XUV 3XO की सेफ्टी को और बेहतर करते हुए इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है जो कि ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ आता है. दूसरी ओर Nexon में मैकेनिकल पार्किंग ब्रेक लीवर मिलता है.
XUV 3XO के सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं. यानी ये फीचर आपको सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे. वहीं नेक्सॉन के केवल फ्रंट व्हील में ही डिस्क ब्रेक दिया गया है.
XUV 3XO में कंपनी ने 17 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं जो कि टॉप वेरिएंट्स में मिलते हैं. दूसरी ओर नेक्सॉन में कंपनी ने 16 इंच का अलॉय व्हील दिया है.
XUV 3XO का मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर का माइलेज देता है. वहीं डीजल वेरिएंट 20 से 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.