15 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले हफ्ते बाजार में अपनी नई एसयूवी Mahindra XUV 3XO को महज 7.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
आज सुबह 10 बजे से इस SUV की आधिकारिक बुकिंग शुरू की गई. कंपनी का दावा है कि, बुकिंग विंडो खुलते ही महज 60 मिनट के भीतर इस SUV के तकरीबन 50 हजार यूनिट्स बुक हो गएं.
कंपनी द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, शुरुआत के महज 10 मिनट के भीतर ही XUX 3XO के 10,000 यूनिट्स बुक हो गए.
महिंद्रा का कहना है कि, इस एसयूवी के 10,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन पहले ही किया जा चुका है. कंपनी हर महीने इसके 9,000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी.
Mahindra XUV 3XO को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस इस एसयूवी की डिलीवरी आगामी 26 मई से शुरू की जाएगी.
Mahindra XUV 3XO को कंपनी ने कुल 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है.
SUV के पिछले हिस्से को भी बिल्कुल नए तरह से डिज़ाइन किया गया है. इसमें C-शेप एलईडी टेल लैंप दिया गया है जो कि एसयूवी के पिछले हिस्से को पूरी चौड़ाई तक कनेक्ट करता है.
इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड, 10.25 का बड़ा इंफोटेंमेंट सिस्टम और सराउंड साउंड स्पीकर्स दिए गया है. इसमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया जा रहा है जो Adrenox ऐप से ऑपरेट होता है.
XUV 3XO में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट का सबसे बड़ा सनरूफ दिया गया है. यानी कि कार के भीतर से ही खुले आसमान का नजारा और भी भव्य होगा.
इसमें Harman Kardon का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो कि 7 स्पीकरों से लैस होगा. ये फीचर मनोरंजन के लिहाज से काफी बेहतर है.
इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी.
इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, ESP और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.