सबसे बड़ा सनरूफ... स्पोर्टी लुक! कमाल के फीचर्स के साथ आ रही है XUV 3XO

22 April 2024

By: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख SUV वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी 29 अप्रैल को बाजार में अपनी नई XUV 3XO को लॉन्च करने जा रही है.

इस एसयूवी के लॉन्च से पहले कंपनी लगातार इस एसयूवी के नए टीजर वीडियो जारी कर रही है, जिसमें इसके कई फीचर्स सामने आए हैं.

नए टीजर की बात करें तो XUV 3XO में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट का सबसे बड़ा सनरूफ मिलेगा. यानी कि कार के भीतर से ही खुले आसमान का नजारा और भी भव्य होगा.

कंपनी नई XUV 3XO में न केवल एक्सीटरियर और इंटीरियर का लुक और डिज़ाइन बदल रही है. बल्कि इसे बिल्कुल नए और अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया जा रहा है.

पिछले टीजर के मुताबिक इसमें Harman Kardon का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम मिलेगा, जो कि 7 स्पीकरों से लैस होगा. ये फीचर मनोरंजन के लिहाज से काफी बेहतर है.

Audio System

इसमें रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया जा रहा है जो Adrenox ऐप से ऑपरेट होगा. यानी आप अपने स्मार्टफोन से ही कार के केबिन का टेंप्रेचर कंट्रोल कर सकेंगे.

Remote Climate Control

इस एसयूवी को स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया गया है. इसमें नए डिज़ाइन का ड्रॉप-डाउन LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ट्रांएगुलर इंसर्ट के साथ नया ग्रिल सेक्शन और नया हेडलैंप दिया गया है.

जहां तक पावरट्रेन की बात है तो संभव है कि कंपनी इसमें कोई बदलाव न करे. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.