स्काईरूफ... जबरदस्त पिक-अप! XUV 3XO के धांसू फीचर्स जो इसे बनाते हैं ख़ास

30 April 2024

BY: Ashwin Satyadev

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते कल यानी 29 अप्रैल को अपनी नई Mahindra XUV 3XO को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस SUV की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये तय की गई है. इसमें कुछ ऐसे सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जा रहे हैं जो दूसरी गाड़ियों में नहीं मिलते हैं. 

तो आइये जानें 9 अलग-अलग वेरिएंट्स और तीन इंजन विकल्प के साथ आने वाली इस SUV में क्या कुछ ख़ास है. 

XUV 3XO को दो पेट्रोल (1.2 लीटर) इंजन और एक डीजल इंजन (1.5 लीटर) के साथ पेश किया गया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. 

इंजन:

इस एसयूवी में कंपनी ने एक बड़ा सनरूफ भी दिया है, जिसे कंपनी Skyroof कह रही है. ये एक ऐसा फीचर है जो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा. 

स्काईरूफ:

इसमें आपको डुअल-जोन क्लाइमे कंट्रोल की सुविधा मिलती है, जो कि सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. इसमें ड्राइवर और को-पैसेंजर अपने हिसाब से केबिन टेंप्रेचर सेट कर सकते हैं.

क्लाइमेट कंट्रोल:

कंपनी का दावा है कि, Mahindra XUV 3XO भीतर से सेग्मेंट में सबसे चौड़ा केबिन स्पेस प्रदान करता है. इसे ख़ास तौर पर भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

केबिन स्पेस:

XUV 3XO में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो-होल्ड फंक्शन दे रही है. जो कि सेग्मेंट में पहली बार मिलेगा. इससे कार को सुरक्षित पार्क करने में मदद मिलेगी.

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक:

महिंद्रा का कहना है कि, इसका 1.2 लीटर LmStallion इंजन वेरिएंट महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

पिक-अप:

XUV 3XO के साथ कंपनी इन हाउस Adrenox कनेक्टेड कार फीचर भी दे रही है. कंपनी का कहना है कि इसके अन्तर्गत यूजर्स 80 से ज्यादा कनेक्टेड सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

80 कनेक्टेड फीचर्स:

इस एसयूवी में Harman Kardon (एक मशहूर ब्रांड) का ऑडियो सिस्टम दिया गया है. जो कि 7 बेहतरीन स्पीकरों से लैस है.

ऑडियो सिस्टम:

XUV 3XO के बेस वेरिएंट में कंपनी 16 इंच का स्टील व्हील और हायर वेरिएंट्स में 17 इंच का अलॉय व्हील दे रही है. इसका डिज़ाइन बेहद खूबसूरत है.

अलॉय व्हील: 

इस एसयूवी में कंपनी ने 26.03 सेमी का HD इंफोटेंमेंट सिस्टम और 26.03 सेमी का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. जो ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.

इंफोटेंमेंट सिस्टम:

इसका पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 18.89 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 17.96 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. वहीं डीजल वेरिएंट 20 से 21.2 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

माइलेज: