1.30 लाख रुपये कम दाम! XUV700 का नया AX5 S वेरिएंट लॉन्च, कीमत बस इतनी

22 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज लोकप्रिय XUV700 के नए AX5 Select (AX5 S) वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.89 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

सिंगल ट्रिम और केवल सात-सीटर लेआउट में आने वाली एसयूवी एंट्री-लेवल MX और AX3 वेरिएंट के ऊपर और रेगुलर AX5 वेरिएंट के नीचे पोजिशन करती है. 

इसकी कीमत 5-सीटर वेरिएंट AX5 की तुलना में 80,000 रुपये कम है. वहीं AX5 के 7-सीटर वेरिएंट के मुकाबले तकरीबन 1.30 लाख रुपये सस्ती है.

नए वेरिएंट में स्काईरूफ, डुअल 26.03 सेमी HD स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा डिजिटल क्लस्टर के लिए) और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन मिलता है. 

इसके अलावा नेटिव मैप्स के साथ इन-बिल्ट नेविगेशन, 75+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ एड्रेनॉक्स, अमेज़ॅन एलेक्सा बिल्ट-इन, 1 साल की मेम्बरशिप के साथ एड्रेनोएक्स कनेक्ट, 6 स्पीकर मिलते हैं.

अन्य फीचर्स में तीसरी पंक्ति में AC, दूसरी पंक्ति की सीट में आर्मरेस्ट और कप होल्डर, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक, स्टोरेज के साथ सेंटर आर्म रेस्ट इत्यादि शामिल हैं.

आमतौर पर ये फीचर्स हाई-एंड ट्रिम्स में देखने को मिलते हैं. इसके सभी दरवाजों में बोतल होल्डर, सभी 4 विंडो सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फॉलो मी होम हेडलैंप भी दिए गए हैं.

ये एसयूवी 2.2 लीटर फोर सिलिंडर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसे 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.