21 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने चुपके से अपने व्हीकल लाइनअप के प्राइस लिस्ट को अपडेट किया है.
कंपनी ने अपनी मशहूर एसयूवी XUV 700 के (AX7) वेरिएंट की कीमतों में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इजाफा किया है.
XUV700 की शुरुआती कीमत अब 13.99 लाख रुपये हो गई है. जो टॉप वेरिएंट के लिए 25.64 लाख रुपये तक जाती है.
AX7 AT (7-सीटर) वेरिएंट की कीमत में 30,000 रुपये का इजाफा किया गया है. इसकी कीमत 20.99 से बढ़कर 21.29 रुपये हो गई है.
सबसे बड़ा इजाफा AX7 L ऑटोमेटिक वेरिएंट में किया गया है. इसकी कीमत 50,000 रुपये तक बढ़कर 24.69 लाख हो गई है जो पहले 24.19 लाख रुपये थी.
AX7 वेरिएंट में लेवल 2 ADAS सूट, डुअल-टोन कलर ऑप्शन, 18-इंच डायमंड-कट एलॉय, मेमोरी फंक्शन वाली 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
वहीं, AX7 L में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12-स्पीकर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और रियर LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.
ये एसयूवी 2-लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 13 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट 17 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.